Loan Against Mutual Fund Instant Personal Loan 2025

 अगर आप इमरजेंसी में तत्काल पर्सनल लोन लेने कि सोच रहे है और आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो यह पोस्ट आपके लिए है | आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कैसे आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड के अगेंस्ट इंस्टेंट पर्सनल लोन आवेदन करके तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है | 

लोन अगेंस्ट म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?

यह उनलोगों के लिए है जो म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है वह लोग यहाँ से म्यूच्यूअल फण्ड के बदले मार्केट वैल्यू का 60-70 % तक का लोन कम ब्याजदर पर तत्काल प्राप्त कर सकते है | 


लोन अगेंस्ट म्यूच्यूअल फण्ड अपने ऑफर कि जाँच कर लोन प्राप्त करे 

इसके लिए किसी भी बैंक या ऑफिस के चक्कर नही लगाने आप घर बैठे एक आसान प्रोसेस के साथ ऑनलाइन लोन आवेदन करके   तत्काल लूँ प्राप्त कर सकते है |

लोन लेने पर क्या म्यूच्यूअल फण्ड पर कोई फर्क पड़ेगा ?

नही लोन लेने पर म्यूच्यूअल फण्ड पर कोई फर्क नही पड़ेगा यह ठीक वैसा ही है जैसे कि हम गोल्ड लोन को बैंक में रखकर लोन लेते है ठीक वैसे ही हम अपने म्यूच्यूअल फण्ड को डिजिटल तरीके से जा तक लोन चलेगा तब तक के लिए  आप उसे बेच नही सकते है लेकिन उसकी मालिकाना हक़ आपके पास ही रहेगा | जैसे ही आप लोन कि रकम चूका देते है वैसे ही आपका म्यूच्यूअल फण्ड फ्री हो जायेगा |

म्यूच्यूअल फण्ड के अगेंस्ट लोन लेने का सबसे बड़ा बेनिफिट क्या है ?

म्यूच्यूअल फण्ड के अगेंस्ट लोन लेने का सबसे अच्छा बेनिफिट यह है कि आपको पर्सनल लोन या बिज़नेस लोन कि तरह ज्यादा ब्याजदर का भुगतान नही करना पड़ता जिससे आपके ऊपर ज्यादा बोझ नही पड़ता है | और लोन का भुगतान आप आसानी के साथ कर लेते है |

अधिकतर लोग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश लम्बे समय के लिए ही करते है और इमरजेंसी के समय आप उसका उपयोग लोन के रूप में भी कर सकते है |

म्यूच्यूअल फण्ड अगेंस्ट लोन आवेदन के लिए योग्यता 

  • म्यूच्यूअल फण्ड अगेंस्ट लोन आवेदन के लिए आपकी उम्र 21-60 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
  • आपके पास बेसिक kyc प्रूफ होना चाहिए |
  • लोन आवेदन के लिए भारत का नागरिक होना जरुरी है |
  • आपका सिबिल स्कोर 650 या उससे अधिक होना चाहिए |
म्यूच्यूअल फण्ड अगेंस्ट लोन के लिए आवेदन कैसे करे ?

म्यूच्यूअल फण्ड अगेंस्ट लोन आवेदन के लिए आप नीचे दिए गये लिंक से आवेदन कर सकते है या नीचे दिए नम्बर पर संपर्क करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है और लोन प्राप्त कर सकते है |

For Support : 9936773569


Comments